पौष्टिक आहार है उबला हुआ अंडा, नियमित सेवन से होते हैं शरीर को फायदे, नहीं खाना चाहिए अधपका या कच्चा

By: Geeta Tue, 11 July 2023 12:30:53

पौष्टिक आहार है उबला हुआ अंडा, नियमित सेवन से होते हैं शरीर को फायदे, नहीं खाना चाहिए अधपका या कच्चा

अंडे को खाने का सबसे हेल्‍दी तरीका इसे उबालकर खाना है। उबले हुए अंडे न केवल खाना और बनाना आसान है बल्कि सुपर हेल्‍दी भी हैं। एक हेल्दी आहार हैं अंडा जिसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, आयरन, विटामिन ए, बी 6, बी 12, फोलेट, एमिनो एसिड, फास्फोरस और सेलेनियम एसेंशियल अनसैचुरेटेड फैटी एसिड्स पाए जाते हैं जो हर उम्र के लोगों की सेहत के लिए जरूरी होते हैं। नियमित रूप से किया गया उबले हुए अंडे का सेवन सेहत को बहुत फायदा पहुंचाता है।

उबले हुए अंडे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इनमें विटामिन ए शामिल होता है जो हमारी त्वचा और आंखों की रोशनी के लिए अच्छा होता है। यह विटामिन डी का भी अच्‍छा स्रोत है जो हमारी हड्डियों के लिए लाभकारी है। साथ ही यह विटामिन बी और आयरन का एक समृद्ध स्रोत है और इस तरह हीमोग्लोबिन के अच्‍छे लेवल में योगदान करते हैं। इसके अलावा उबले हुए अंडे में choline होता है जो हमारे सेलुलर हेल्‍थ के लिए भी अच्छा होता है। प्रोटीन से भरपूर और कैलोरी में कम होने के कारण अंडा मसल्‍स की ताकत बढ़ाने के लिए और अपने वजन को बढ़ाए बिना अपने पेट को भरने के लिए अपने आहार में शामिल करना अच्छा होता है और पोस्ट वर्कआउट एनर्जी का एक अच्छा स्रोत है। अंडे में सेचुरेटेड फैट आपके पेट को भरा रखने में मदद करता है और सर्दियों के मौसम में उबले हुए अंडे को एक अच्छा स्नैक माना जाता है।

आज हम अपने पाठकों को उबले हुए अंडे को खाने से शरीर को होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही हम अपने पाठकों को यह भी बताने जा रहे हैं कि अधपका और कच्चा अंडा खाने से शरीर को क्या नुकसान होता है।

उबले हुए अंडे को खाने के फायदे

boiled eggs health benefits,benefits of eating boiled eggs,advantages of consuming boiled eggs,why boiled eggs are healthy,nutritional benefits of boiled eggs,boiled eggs for a healthy diet,boiled eggs and their health advantages,incorporating boiled eggs into a nutritious meal plan,boiled eggs and their impact on wellbeing,the goodness of boiled eggs for health

मेटाबॉलिज्‍म में सुधार

उबला अंडा जैसे प्रोटीन युक्त आहार लेने से शरीर के मेटाबॉलिज्‍म दर को बढ़ाने में मदद मिलती है। एक अच्छा मेटाबॉलिज्‍म तेजी से वजन कम करने में योगदान देता है।

boiled eggs health benefits,benefits of eating boiled eggs,advantages of consuming boiled eggs,why boiled eggs are healthy,nutritional benefits of boiled eggs,boiled eggs for a healthy diet,boiled eggs and their health advantages,incorporating boiled eggs into a nutritious meal plan,boiled eggs and their impact on wellbeing,the goodness of boiled eggs for health

दिल के लिए अच्‍छा

क्या आप जानती हैं कि उबले हुए अंडे आपके दिल को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं। विशेष रूप से अंडे की सफेदी, जो विटामिन्‍स और मिनरल्‍स से भरपूर होते हैं यह ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देते हैं और ब्‍लॉड क्‍लॉट को रोकते हैं।

boiled eggs health benefits,benefits of eating boiled eggs,advantages of consuming boiled eggs,why boiled eggs are healthy,nutritional benefits of boiled eggs,boiled eggs for a healthy diet,boiled eggs and their health advantages,incorporating boiled eggs into a nutritious meal plan,boiled eggs and their impact on wellbeing,the goodness of boiled eggs for health

प्रेग्‍नेंट महिलाओं के लिए अच्‍छा

अगर आप प्रेग्‍नेंट हैं तो आपको अपनी डाइट में उबले हुए अंडे को शामिल करना चाहिए। उबले हुए अंडे में विटामिन डी होता है जो प्रेग्‍नेंसी के दौरान बच्चे के दांत, हड्डियों और संपूर्ण हेल्‍थ में मदद करता है।

boiled eggs health benefits,benefits of eating boiled eggs,advantages of consuming boiled eggs,why boiled eggs are healthy,nutritional benefits of boiled eggs,boiled eggs for a healthy diet,boiled eggs and their health advantages,incorporating boiled eggs into a nutritious meal plan,boiled eggs and their impact on wellbeing,the goodness of boiled eggs for health

ब्‍लड प्रेशर रहता है कंट्रोल

आपको अपने शरीर के लिए अच्छी मात्रा में प्रोटीन और अमीनो एसिड की आवश्यकता होती है। ये हमारे समग्र स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छे हैं। उबले अंडे खाने से शरीर के ब्‍लड प्रेशर लेवल को कम करने में मदद मिलती है।

boiled eggs health benefits,benefits of eating boiled eggs,advantages of consuming boiled eggs,why boiled eggs are healthy,nutritional benefits of boiled eggs,boiled eggs for a healthy diet,boiled eggs and their health advantages,incorporating boiled eggs into a nutritious meal plan,boiled eggs and their impact on wellbeing,the goodness of boiled eggs for health

आंखों के लिए अच्छा

हेल्‍दी आंखों के लिए, आपको अपनी डाइट में उबला हुआ अंडा जैसे फूड को शामिल करना होगा क्योंकि उनमें विटामिन डी की अच्छी मात्रा मौजूद होती है। प्रतिदिन एक उबला हुआ अंडा खाने से मैक्यूलर डिजनरेशन को रोकने में मदद मिलती है। साथ ही, उबला अंडा मोतियाबिंद के खतरे को कम करने में मदद करता है।

boiled eggs health benefits,benefits of eating boiled eggs,advantages of consuming boiled eggs,why boiled eggs are healthy,nutritional benefits of boiled eggs,boiled eggs for a healthy diet,boiled eggs and their health advantages,incorporating boiled eggs into a nutritious meal plan,boiled eggs and their impact on wellbeing,the goodness of boiled eggs for health

बढ़ता है स्टेमिना

उबले अंडे का सेवन करने से स्टेमिना बढ़ता है जिसका अच्छा असर रिप्रोडक्टिव हेल्थ पर पड़ता है क्योंकि अंडे में विटामिन बी5 और बी6 पाया जाता है। अंडों में प्रोटीन पाया जाता है जिससे पुरुषों में स्टेमिना बढ़ता है और इसमें मौजूद पोषक तत्व शारीरिक कमजोरी को दूर करते हैं। पुरुष स्टेमिना बढ़ाने के लिए कई दवाओं का सेवन करते हैं पर इसे खाने से शरीर में किसी तरह के साइडइफेक्ट्स नहीं होते।

boiled eggs health benefits,benefits of eating boiled eggs,advantages of consuming boiled eggs,why boiled eggs are healthy,nutritional benefits of boiled eggs,boiled eggs for a healthy diet,boiled eggs and their health advantages,incorporating boiled eggs into a nutritious meal plan,boiled eggs and their impact on wellbeing,the goodness of boiled eggs for health

इंफर्टिलिटी की समस्या होती है दूर

उबले हुए अंडे का सेवन करने से इंफर्टिलिटी की समस्या दूर होती है। उबले अंडे में प्रोटीन होता है जिससे शरीर मजबूत होता है और इंफर्टिलिटी से भी बचाव होता है। फर्टिलिटी को मजबूत करने के लिए आपको हर दिन एक उबला अंडा जरूर खाना चाहिए।

boiled eggs health benefits,benefits of eating boiled eggs,advantages of consuming boiled eggs,why boiled eggs are healthy,nutritional benefits of boiled eggs,boiled eggs for a healthy diet,boiled eggs and their health advantages,incorporating boiled eggs into a nutritious meal plan,boiled eggs and their impact on wellbeing,the goodness of boiled eggs for health

आयरन की कमी करता है दूर

आयरन से भरपूर अंडा बॉडी में आयरन की कमी को दूर करता है। बॉडी में आयरन की कमी से थकान रहती है चक्कर आते हैं ऐसे में आपके लिए अंडा बेहद उपयोगी है। बॉडी में आयरन की कमी को पूरा करने के लिए अंडे के पीले वाले हिस्से का सेवन करें।

boiled eggs health benefits,benefits of eating boiled eggs,advantages of consuming boiled eggs,why boiled eggs are healthy,nutritional benefits of boiled eggs,boiled eggs for a healthy diet,boiled eggs and their health advantages,incorporating boiled eggs into a nutritious meal plan,boiled eggs and their impact on wellbeing,the goodness of boiled eggs for health

मांसपेशियों के निर्माण में मददगार

अंडे की सफेदी को प्रोटीन का एक बड़ा स्रोत माना जाता है। रोजाना 1 उबला अंडा खाने से आपको मसल्‍स की ग्रोथ में मदद मिलती है। अगर आप उन प्रोटीन पाउडर पर भरोसा नहीं करना चाहती हैं तो यह एक शानदार तरीका है।

boiled eggs health benefits,benefits of eating boiled eggs,advantages of consuming boiled eggs,why boiled eggs are healthy,nutritional benefits of boiled eggs,boiled eggs for a healthy diet,boiled eggs and their health advantages,incorporating boiled eggs into a nutritious meal plan,boiled eggs and their impact on wellbeing,the goodness of boiled eggs for health

लिबिडो बढ़ाने में फायदेमंद

लिबिडो एक तरह का हार्मोन है जिसकी मदद से इंसान में कामेच्छा की इच्छा पूरी की जाती है। इस हार्मोन की कमी को दूर करने के लिए आपको उबले अंडे का सेवन करना चाहिए। कई लोग लिबिडो की मात्रा को बढ़ाने के लिए दवाओं का सेवन करते हैं पर आपको रोजाना एक से दो उबले हुए अंडों का सेवन करना चाहिए।

boiled eggs health benefits,benefits of eating boiled eggs,advantages of consuming boiled eggs,why boiled eggs are healthy,nutritional benefits of boiled eggs,boiled eggs for a healthy diet,boiled eggs and their health advantages,incorporating boiled eggs into a nutritious meal plan,boiled eggs and their impact on wellbeing,the goodness of boiled eggs for health

कोलेस्ट्रोल को करे बैलेंस

अंडे में फोस्फोटाइड्स और ओमेगा-3 एसिड पाया जाता है जो बैड कोलेस्ट्रोल को बैलेंस करता है। ऐसे में आप कोलस्ट्रोल को नियंत्रित करने के लिए रोज सुबह अंडे खा सकते हैं। लेकिन अगर आप अंडे को तेल में ऑमलेट बनाकर खाएंगे तो यह शरीर में कोलेस्ट्रोल बढ़ा सकता है।

boiled eggs health benefits,benefits of eating boiled eggs,advantages of consuming boiled eggs,why boiled eggs are healthy,nutritional benefits of boiled eggs,boiled eggs for a healthy diet,boiled eggs and their health advantages,incorporating boiled eggs into a nutritious meal plan,boiled eggs and their impact on wellbeing,the goodness of boiled eggs for health

शारीरिक कमजोरी होगी दूर

पुरुषों में शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए उबले हुए अंडे का सेवन फायदेमंद माना जाता है। उबले अंडे का सेवन करने से शरीर को एनर्जी मिलती है। शरीर में एनर्जी घटने का कारण आयरन की कमी हो सकती है, अंडे के पीले भाग में आयरन की अच्छी मात्रा होती है जिससे खाने से शरीर में आयरन की कमी भी दूर होती है।

boiled eggs health benefits,benefits of eating boiled eggs,advantages of consuming boiled eggs,why boiled eggs are healthy,nutritional benefits of boiled eggs,boiled eggs for a healthy diet,boiled eggs and their health advantages,incorporating boiled eggs into a nutritious meal plan,boiled eggs and their impact on wellbeing,the goodness of boiled eggs for health

ब्रेन के लिए फायदेमंद

अंडे में कोलाइन नामक एंजाइम होता है जो मेमोरी बनाए रखने का काम करता है। शरीर में कोलाइन की कमी से यादाश्त की कमी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में अगर आप एक उबले हुए अंडे को अपने नाश्ते में शामिल करेंगे तो आपके शरीर में कोलाइन की कमी नहीं होगी और बेहतर मसहूस करेंगे।

boiled eggs health benefits,benefits of eating boiled eggs,advantages of consuming boiled eggs,why boiled eggs are healthy,nutritional benefits of boiled eggs,boiled eggs for a healthy diet,boiled eggs and their health advantages,incorporating boiled eggs into a nutritious meal plan,boiled eggs and their impact on wellbeing,the goodness of boiled eggs for health

वजन घटाने में मददगार

वजन घटाने के लिए उबले अंडे का सेवन फायदेमंद माना जाता है। अंडे का पीला भाग निकालकर खाना फायदेमंद माना जाता है। आप इसे अपनी डाइट में शामिल करेंगे तो शरीर को इम्यूनिटी भी मिलेगी। उबले अंडे में विटामिन डी और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व होते हैं जिससे हड्डियां मजबूत होती हैं। उबले अंडे का सेवन करने से जोड़ों में दर्द की समस्या दूर होती है।

boiled eggs health benefits,benefits of eating boiled eggs,advantages of consuming boiled eggs,why boiled eggs are healthy,nutritional benefits of boiled eggs,boiled eggs for a healthy diet,boiled eggs and their health advantages,incorporating boiled eggs into a nutritious meal plan,boiled eggs and their impact on wellbeing,the goodness of boiled eggs for health

हेल्‍दी स्‍नैक्‍स

क्या आप भोजन के बीच चिप्स या बिस्कुट खाती हैं? तो हम आपको बता दें कि यह न केवल आपका वजन बढ़ाते हैं, बल्कि आपके लिए अनहेल्‍दी भी होते हैं। एक उबला हुआ अंडा खाना आपके लिए नाश्‍ते का हेल्‍दी विकल्प हो सकता है। वह पौष्टिक होता है और आपके शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाता है। उबले हुए अंडे पोषण से भरे होते हैं और एक हेल्‍दी शरीर के लिए आप सबसे अच्छी चीजों में से एक का सेवन कर सकती हैं।

boiled eggs health benefits,benefits of eating boiled eggs,advantages of consuming boiled eggs,why boiled eggs are healthy,nutritional benefits of boiled eggs,boiled eggs for a healthy diet,boiled eggs and their health advantages,incorporating boiled eggs into a nutritious meal plan,boiled eggs and their impact on wellbeing,the goodness of boiled eggs for health

क्यों नहीं खाना चाहिए कच्चा या अधपका अंडा

अंडों का सही तरीके से सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है लेकिन अगर इसे सही तरीके से नहीं खाया जाए तो सेहत से जुड़ी कुछ समस्याएँ भी जन्म ले सकती हैं। आमतौर पर कुछ खाद्य पदार्थों को पकाकर खाने से उनमें मौजूद पोषक तत्व कम हो जाते हैं लेकिन अंडे के मामले में ऐसा नही है। अंडों को उबालकर या पकाकर खाने में भी उनमें मौजूद पोषक तत्व कम नहीं होते। तमाम स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि कच्चे या अधपके अंडे खाने से कई तरीके की बीमारियों के होने का ख़तरा अधिक हो जाता है। कच्चे अंडे के सेवन से अंडे में मौजूद साल्‍मोनेला जैसे बैक्टीरिया शरीर और सेहत दोनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बर्ड फ्लू या अन्य पक्षियों की बीमारी की स्थिति में कच्चे अंडों का सेवन करना भी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। कच्चे अंडों के सेवन का एक जोखिम यह भी है कि अगर पक्षियों को साफ सुथरे और बैक्टीरिया मुक्त वातावरण में नही रखा गया है तो उनके अंडों के जरिए संक्रमण होने का चांस बढ़ जाता है। कच्चे या अधपके अंडों के सेवन से बचने के कुछ कारण इस प्रकार हैं।

boiled eggs health benefits,benefits of eating boiled eggs,advantages of consuming boiled eggs,why boiled eggs are healthy,nutritional benefits of boiled eggs,boiled eggs for a healthy diet,boiled eggs and their health advantages,incorporating boiled eggs into a nutritious meal plan,boiled eggs and their impact on wellbeing,the goodness of boiled eggs for health

बैक्टीरिया

कच्चे या अधपके अंडे में बैक्टीरिया हो सकते हैं, जिनका सेवन हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए अंडों को हमेशा अच्छी तरह उबालकर, पकाकर ही खाना चाहिए।

एलर्जी

कुछ लोगों को कच्चे या अधपके अंडों से एलर्जी हो सकती है ऐसे लोगों को इनका सेवन करने से बचना चाहिए।

boiled eggs health benefits,benefits of eating boiled eggs,advantages of consuming boiled eggs,why boiled eggs are healthy,nutritional benefits of boiled eggs,boiled eggs for a healthy diet,boiled eggs and their health advantages,incorporating boiled eggs into a nutritious meal plan,boiled eggs and their impact on wellbeing,the goodness of boiled eggs for health

फ़ूड पॉइज़निंग

कच्चे या अधपके अंडे का सेवन करने से फ़ूड पॉइज़निंग का ख़तरा बना रहता है। अंडों में मौजूद बैक्टीरिया सेहत को हानि पहुंचा सकते हैं।

boiled eggs health benefits,benefits of eating boiled eggs,advantages of consuming boiled eggs,why boiled eggs are healthy,nutritional benefits of boiled eggs,boiled eggs for a healthy diet,boiled eggs and their health advantages,incorporating boiled eggs into a nutritious meal plan,boiled eggs and their impact on wellbeing,the goodness of boiled eggs for health

साल्मोनेला का संक्रमण

कच्चे या अधपके अंडों के सेवन से इसमें मौजूद साल्मोनेला के संक्रमण का अधिक ख़तरा होता है।

पाचन संबंधी दिक्कतें


कमजोर पाचन तंत्र वाले लोगों के लिए कच्चे या अधपके अंडे का सेवन हानिकारक हो सकता है। ऐसे लोगों को अंडे का सेवन पकाकर ही करना चाहिए।

कम मात्रा में मिलती है प्रोटीन

कच्चे अंडों का सेवन करने पर प्रोटीन की सही मात्रा शरीर को नही मिलती। कच्चे या अधपके अंडे खाने पर हमारा शरीर प्रोटीन को सही तरीके से अवशोषित नहीं कर पाता है।

अंडों को उबालकर या पकाकर खाने से शरीर को ये नुकसान नहीं होते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार अंडों का सही तरीके से सेवन करने का तरीका उन्हें उबालकर या पकाकर खाने का ही है।

ये भी पढ़े :

# चाहते हैं मसल्स पेन से छुटकारा, अपने आहार में शामिल करें ये 10 आहार

# प्रकृति से एकाकार होकर आध्यात्मिक सुख प्राप्त करने पहुँचते हैं पर्यटक अल्मोड़ा के शीतलाखेत हिल स्टेशन

# थार मरुस्थल का प्रवेश द्वार है चूरू, पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र हैं हवेलियाँ और किले, आजादी से पहले था बीकानेर का हिस्सा

# सुबह दौड़ने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, शरीर को नहीं होगा नुकसान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com